संयुक्त राष्ट्र संघ के आर्थिक सामाजिक परिषद द्वारा विशेष मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्वैच्छिक संगठन ‘उदिशा’ के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गौड़ को दिल्ली बालअधिकार संरक्षण आयोग , दिल्ली सरकार में वरिष्ठ सलाहकार मनोनीत किया गया l उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की विभिन्न सस्थाओं जैसे सोशल फोरम व ह्यूमन राइट्स समिति आदि प्लेटफार्म से भारत का नेतृत्व करते हुए अनेको बार सम्बोधित किया । राकेश गौड़ ने बाल शोषण की रोकथाम के लिए निरंतर वार्षिक अभियान चला कर वुमेन्स वर्ल्ड समिट फाउंडेशन / जिनेवा द्वारा उदिशा की ओर अंतर्राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार जीत कर भारत को गौरवान्वित किया।
केंद्र व दिल्ली सरकार एवं विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में लगभग 39 वर्षों का कार्यानुभव एवं कार्मिक, प्रशासनिक, वित्तीय / समाज कल्याण/ महिला व बाल विकास के अलावा श्रम कानूनों के कार्यान्वयन का अनुभव रखने वाले गौड़ एक सेवानिवृत दिनिक्स अधिकारी है l वह रोटरी फाउंडेशन एलुमनाई एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट 3010 / नई दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष हैं और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3010 में रोटरी क्लब दिल्ली साउथ वेस्ट, दिल्ली नॉर्थ, दिल्ली शाहदरा, नारनौल (हरियाणा ) आदि के सान्निध्य में कई सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। तीन साल तक भारतीय ग्रामीण युवा परिषद के निदेशक भी रह चुके हैं। श्री गौड़ स्वंतत्र पत्रकारिता करते रहे हैं और युवाओं, सम-सामयिक, सामाजिक और व्यवहार संबंधी मुद्दों पर इनके अनेक लेख, रिपोर्ट और साक्षात्कार, प्रमुखता से अभिनव इमरोज़, नवभारत टाइम्स, हिंदुस्तान, सरिता, मुक्ता, गृह शोभा आदि में प्रकाशित हुए हैं।
और भी हैं
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, 70 नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ
सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात, “दिल्ली की बेटी” को जिम्मेदारी सौंपने का जताया आभार
अधिकारियों को करना होगा 24 घंटे काम : कपिल मिश्रा