मुंबई: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं, आए दिन राखी आदिल को लेकर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों राखी ने बताया था कि आदिल ने उनको बीएमडब्लयू खरीद कर दी है और इसके अलावा आदिल ने दुबई में उनके नाम का एक घर खरीदा है। हालांकि राखी के बॉयफ्रेंड आदिल को उनके कपड़े पहनने के तरीके से परेशानी होती है इसीलिए आदिल चाहते हैं कि राखी कुछ अच्छे तरीके के कपड़े पहने।
राखी के बॉयफ्रेंड आदिल ने मीडिया से कहा है, “बस मुझे लगता है कि राखी को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो कम ग्लैमरस और अधिक ढके हुए हों।”
वहीं राखी ने यह भी बताया कि कैसे वे दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने आदिल को अपने परिवार से भी मिलवाया।
हालांकि, आदिल ने कहा कि उनके परिवार से कुछ विरोध है लेकिन उन्होंने राखी को अपने अतीत के बारे में बताने के लिए भी सराहना की।
इसके अलावा राखी इस रिलेशनशिप को लेकर तब भी खबरों में आ गई जब राखी ने हाल ही में दावा किया था कि, उन्हें आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना डेलवारी का फोन आया था। और उन्होंने राखी को बताया कि वह आदिल से कितनी बार मिलीं और रेाशिना ने राखी को फोन करके आदिल दूर रहने के लिए कहा।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया