✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राजधानी दिल्ली में ‘बादशाहो’ का प्रमोशन

 

एस.पी. चोपड़ा.,

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता-निर्देशक अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन में बिजी है। जिसके प्रमोशन के सिलसिले में वह फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया एवं अपने सह कलाकारों – इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता के साथ राजधानी दिल्ली में थे। इस दौरान सभी कलाकारों एवं फिल्म के डायरेक्टर ने ‘बादशाहो’ को लेकर अपनी-अपनी राय मीडिया के सामने रखी।

अजय देवगन से यह पूछने पर कि पुराने निर्देशक दोस्त मिलन लूथरिया के साथ एक बार फिर काम करने का अनुभव कैसा रहा?

उन्होंने कहा, ‘हमेशा की तरह बेहतरीन अनुभव रहा। मिलन लूथरिया के साथ यह मेरी चैथी फिल्म है। इससे पहले हमने मिलन के साथ ‘कच्चे धागे’, ‘चोरी-चोरी’और ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ की है। इनमें से दो फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। ‘बादशाहो’ भी हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी को लेकर हम सबने जी-तोड़ मेहनत की है।’ फिल्म की कहानी के बारे में अजय ने बताया, ‘यह फिल्म कोई मैसेज नहीं देती है, लेकिन इसके बावजूद यह अपने आप में एक अनूठी फिल्म है। सबसे अहम बात फिल्म की यह है कि इसके जरिये यह बताने की कोशिश की गई है कि महिला और पुरुष में कोई भेद नहीं है और दोनों एक-समान है।’

यह पूछने पर कि ‘बादशाहो’ किस तरह की फिल्म है?

मिलन लूथरिया ने कहा, ‘फिल्म ‘बादशाहो’ एक हिसाब से पीरियड फिल्म जैसी है, जो आपातकाल के समय की कहानी को दिखाएगी। इसकी शूटिंग राजस्थान में की गई है।’ मिलन लूथरिया ने कहा, ‘हालांकि, यह पूरी तरह पीरियड फिल्म नहीं है,लेकिन ऐतिहासिक कहानियों से प्रेरित जरूर है, क्योंकि फिल्म की कहानी 1970 के दशक के दरमियान लगी आपातकाल के दौर पर आधारित है। फिल्म को रजत अरोड़ा ने लिखा है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियान डिक्रूज, ईशा गुप्ता, संजय मिश्रा समेत कई कलाकार हैं। फिल्म पहली सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग भी है, जिसे इमरान हाशमी के साथ फिल्माया गया है।’

फिल्म के बारे में अपनी राय रखते हुए इमरान हाशमी ने कहा, ‘‘बादशाहो‘ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें मैं बार-बार काम करना पसंद करूंगा। मैं वास्तव में ऐसे काॅन्सेप्ट का प्रशंसक हूं। हालांकि,यह एक बड़े बजट की फिल्म है और करियर की शुरुआत में मुझे कभी ऐसा गुमान भी नहीं हुआ था कि आगे जाकर मेरे हिस्से में ऐसी फिल्म भी आ सकती है। मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए बेहतरीन सह-कलाकारों की टीम को ध्यान में नहीं रखा, बल्कि इसकी अद्भुत कहानी ने मुझे इसमें काम करने के लिए मजबूर किया। और, मैंने इस फिल्म में काम करने के दौरान हर पल का भरपूर आनंद उठाया।’

About Author