मुंबई| फिल्म निर्माता करण जौहर ने निर्देशक एस.एस राजामौली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना सम्मान की बात है।
करण ने ट्वीट कर कहा, “राजामौली इस दशक के ‘मूवी मैन’ हैं।”
https://twitter.com/karanjohar/status/857864536531099648
करण की कंपनी धर्मा प्रोड्क्शन इस फिल्म के हिंदी संस्करण का वितरण कर रही है।
करण ने ट्विटर पर राजामौली के साथ अपनी एक फोटो साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “दशक के ‘मूवी मैन’ के साथ! एस.एस राजामौली.. जीनियस के साथ काम करना सम्मान की बात!! सचमुच हमारे समय का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक!”
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णनन और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’