नई दिल्ली : संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसद करोड़ों रुपयों के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के समीप आ गए।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद भी सभापति के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान इनके हाथों में आंध्र प्रदेश को केंद्र से विशेष मदद दिए जाने की मांग वाले बैनर और तख्तियां थीं।
सभापति एम.वेंकैया नायडू ने पहले सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी लेकिन जैसे ही सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11.20 बजे दोबारा शुरू हुई, हंगामा फिर शुरू हो गया।
नायडू ने गुस्साए सांसदों से अपनी-अपनी सीटों पर जाने को कहा। नायडू ने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा की जाएगी लेकिन सांसद टस से मस नहीं हुए।
इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल और तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय समेत कई सांसदों ने नियम 267 के तहत सभी कामकाज स्थगित कर पीएनबी घोटाले पर चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिया।
भाजपा की ओर से विनय सहस्रबुद्धे ने घोटाले में फंसे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के संबंधियों के बारे में चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया।
सभापति ने दोनों ही नोटिस खारिज करते हुए अन्य संबद्ध नियमों के तहत ये मुद्दे उठाने को कहा।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची