✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राज्यसभा चुनाव : अरुण जेटली समेत भाजपा के 9 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

लखनऊ: राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुल 9 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन के अन्तिम दिन अपना पर्चा भरा। भाजपा की ओर से सोमवार को सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विधानसभा के टंडन हॉल में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री रमापति शास्त्री, सत्यदेव पचौरी, एसपी बघेल समेत अनेक विधायक मौजूद रहे। 

भाजपा के अन्य सात उम्मीदावार अशोक वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव व हरनाथ यादव ने नामाकंन किया। वहीं 9वें उम्मीदवार के रूप में भाजपा की ओर से व्यापारी नेता अनिल अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संगठन मंत्री सुनील बंसल और मंत्री अनुपमा जायसवाल के अलावा प्रस्तावक होने वाले सभी विधायक पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे। राज्यसभा नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है। 23 मार्च को मतदान होगा।

भाजपा के 9 उम्मीदवारों में से 7 उत्तर प्रदेश के हैं जबकि दो लोग बाहर के हैं। उम्मीदवारों में दो ब्राह्मण, एक ठाकुर, एक अति पिछड़े, एक जाटव, एक यादव, एक वैश्य है। जहां वाजपेयी हरदोई तो विजय पाल तोमर व कांता कर्दम मेरठ निवासी हैं। सकलदीप राजभर बलिया, हरनाथ सिंह यादव एटा, डॉ. अनिल जैन फिरोजाबाद और अनिल अग्रवाल गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली दिल्ली और जीएवएल नरसिम्हा राव आंध्र प्रदेश के निवासी हैं।

–आईएएनएस

About Author