राज्य सभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने बेगूसराय में अपने एक दिवसीय दौरे मे दो गोष्ठी और कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के साथ बैठकें की तथा मनसेरपुर के विद्यालय को दो कम्प्यूटर प्रिंटर समर्पित किया ।
गाँव के एक वरिष्ठ नागरिक श्री वाल्मीकि सिंह जी ने इसका लोकार्पण किया । श्री राकेश सिन्हा ने कहा कि digital divide से जूझ रहे बच्चों के चेहरे पर आज प्रसन्नता का भाव साफ़ दिखायी पड़ रहा था । digital divide जब सहयोग से दूर किया जा सकता है
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन