मुंबई। अभिनेत्री राधिका आप्टे सुपरस्टार शाहरुख खान के अंदाज की मुरीद हैं। खुद को शाहरुख की प्रशंसक बता चुकीं राधिका का कहना है कि ‘बादशाह’ खान का अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है।
राधिका ने हाल में यहां फैशन से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा, “मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद हैं। उनका अंदाज साधारण, पर उत्कृष्ट है। वह शानदार हैं।”
अन्य कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, “रणबीर (कपूर) भी अच्छे हैं और मुझे रणवीर (सिंह) भी पसंद हैं।”
अभिनेत्रियों के बारे में पूछे जाने पर 31 वर्षीया राधिका ने कहा, “मैं दीपिका पादुकोण को स्टाइलिश मानती हूं। कंगना की स्टाइल भी बहुत अच्छी है। सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी पसंद हैं।”
अपनी स्टाइल के बारे उन्होंने कहा, “मेरा अपना स्टाइल है और मैं सहजता में यकीन रखती हूं। मुझे हल्के रंग पसंद हैं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे