ओम कुमार, नई दिल्ली। राधे माँ जो हमेशा से ही चर्चा में बनीं रहती है वो एक बार फिर चर्चा में है इस बार खबर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार से है राधे माँ की एक तस्वीर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीर विवेक विहार थाने की बताई जा रही है जहां राधे मां थाने के एसएचओ की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। जबकि पुलिस वाले राधे मां के पास हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं।
खबर एक टीवी न्यूज चैनल के अनुसार, विवेक विहार थाने के अंदर राधे मां के भक्तों की भीड़ जुटी थी जो जय-जयकार कर रही थी। राधे माँ अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। अजीब तरह का डांस करना और त्रिशूल के साथ अनोखे पोज देखकर तस्वीरें खिचवाना राधे मां को चर्चा में बनाएं रखता है।
खबर है कि जिस वक्त राधे मां थाने में मौजूद थी उस वक्त अपनी ड्यूटी की चिंता से दूर एसएचओ संजय शर्मा भक्त की मुद्रा में हाथ जोड़े राधे मां के सामने अभिभूत से खड़े दिखाई दे रहे थे।
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी भी डाल रखी थी थाने का माहौल भक्ति भाव वाला कर दिया गया जहाँ राधे माँ के नाम उदघोष लग रहे थे।
एसएचओ संजय शर्मा ये भूल गये की वो ओन ड्यूटी है और ये एक थाना है थाने में संजय शर्मा को देखकर आपको लगेगा कि मानो वो किसी मंदिर में मन्नत मांगने के लिए खड़े हैं। वायरल हो रही ये तस्वीर नवरात्रि के दौरान महा अष्टमी की बताई जा रही है।
थाने के एक कॉन्स्टेबल ने टीवी चैनल को बताया कि राधे मां रामलीला में आई थी, जिसके बाद साहब उन्हें थाने ले आए और थाने में एसएचओ के कमरे में मौजूद कुर्सी पर राधे माँ को बिठाया गया।
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी