नई दिल्ली : जंतर मंतर के फुटपाथ पर विकट स्थिति में रहने को मजबूर अनाथ बच्चे इमाम की लगन आखिरकार रंग लाई इस बच्चे के मां-बाप अब इस दुनिया में नहीं है एक मामा है जो मांग कर और छोटे-मोटे काम करके गुजर बसर करता है इस बच्चे की लगन प्रतिभा और योग्यता से प्रभावित होकर जब जंतर मंतर पर आने वाले लोगों ने श्रीकांत कश्यप जो की एन डी एम सी सोसाइटी में कार्यकारणी के सदस्य है से मिलवाया और उन्होंने एनडीएमसी स्कूल के प्रिंसिपल और सोसायटी के जर्नल सेक्रटरी रामनिवास गौड़ से मिलवाया तो वह भी उससे प्रभावित हुए बिना ना रह सके रामनिवास गौड़ ने न सिर्फ इमाम का एनडीएमसी के स्कूल में नौवीं क्लास में एडमिशन कराया बल्कि उसकी कॉपी किताब स्टेशनरी और वर्दी के साथ ही तमाम जरूरतों का खर्चा उठाने का वादा किया
नई दिल्ली क्षेत्र में रामनिवास गौड़ को उनके सामाजिक कार्यों एवं प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है वह क्षेत्र के बच्चों में भी प्रकृति प्रेम जागृत करने का कार्य करते हैं इसके लिए उन्होंने बच्चों से जगह-जगह पेड़ लगवाने का कार्य किया है इसके साथ ही एनडीएमसी के ही कर्मचारी श्रीकांत के अनुसार जब इमाम को उनके पास लाया गया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए उन्होंने कहा इतने प्रतिभाशाली बच्चे को इस अवस्था में देखकर मन व्याकुल हो गया उन्होंने इस सारी प्रक्रिया में हर संभव सहायता की और भविष्य में हर तरह से सहायता देने का विश्वास दिलाया राम निवास जी ने कहा कि यह बच्चे भारत का भविष्य है और हम इनको ऐसे ही व्यर्थ नहीं जाने दे सकते इसलिए यदि किसी की जानकारी में और भी ऐसे बच्चे हो तो तुरंत हमसे संपर्क करें हम हर संभव सहायता करेंगे
और भी हैं
दिल्ली सरकार पर ‘आप’ ने लगाया आरोप, अंबेडकर की तस्वीर हटाने का मुद्दा गरमाया
दिल्ली विधानसभा में आज पेश होगी सीएजी रिपोर्ट, वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल को देना होगा जवाब
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा विधायक बोले, ‘आप’ ने सदन में अपनाया गैरजिम्मेदार रवैया