लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दोनो पक्षों के बीच सुलह कराने में जुटे पंडित श्री श्री रविश्ांकर ने मंगलवार को कहा कि बातचीत का अच्छा नतीजा निकलेगा क्योंकि इस मामले को लेकर देशभर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
वाराणसी में सांस्कृतिक संकुल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रविशंकर ने कहा, “बातचीत सही दिशा में हो रही है, जिसका अच्छा नतीजा निकलेगा। बड़ा काम है लेकिन प्रयास चल रहा है। शुरुआती परिणाम आशा के मुताबिक ही है। इस मामले में लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।”
उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय अपना फैसला दे चुका है। हम सौहार्द के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे, ताकि हमेशा के लिए समस्या हल हो जाए।
रविशंकर ने बताया कि इस मामले को पटरी पर लाने के लिए सभी संतों से सलाह लेंगे और समाज में धर्म की स्थापना कैसे हो, इस पर विचार करेंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
पूर्वोत्तर राज्यों के साथ क्षेत्रीय विद्युत सम्मेलन