नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आज दिल्ली में उद्योग भवन के बाहर स्थित दुकान पर डेबिट कार्ड द्वारा फलों के जूस की ख़रीद का कैशलेस भुगतान किया।
इस अवसर पर श्री पासवान ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाने हेतू सभी लोगों कैशलेस पेमेंट हेतू प्रोत्साहित किया जा रहा है।
श्री पासवान ने कहा कि नकदी रहित भुगतान को बढ़ावा देने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में डिजिटल पेमेंट में थोड़ी दिक्कतें हो सकती है, लेकिन बाद में कैशलेस पेमेंट की आदत हो जाने पर सभी को आसानी होगी।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा