नई दिल्ली| राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए पोलिंग बूथ पर सुबह 10 बजे सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंच कर वोट किया। प्रधानमंत्री के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , राहुल गांधी समेत लोक सभा एवं राज्य सभा के निर्वाचित सदस्यों ने राष्ट्रपति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह तबियत खराब होने के बावजूद , वोट करने के लिए संसद भवन पहुंचे। कोविड पॉजिटिव होने के कारण इन दोनों नेताओं ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया।
मिल रही जानकारी के अनुसार, विभिन्न राजनीतिक दलों के 8 सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं किया। सन्नी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं और संजय धोत्रे आईसीयू में हैं। अतुल कुमार सिंह जेल में होने के कारण वोट नहीं कर पाए। इन तीनों सांसदों के अलावा गजानन चंद्रकांत, हेमंत गोडसे, फजलुर रहमान, मोहम्मद सादिक और सैयद इम्तियाज जलील ने राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं की।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव