नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। जैसे हम अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाते हैं, वैसे ही दूसरों के प्रति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें।”
मोदी ने कहा, “दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को शुभ दिवाली।”
राजनाथ सिंह ने कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं। शुभ दिवाली।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी