नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। जैसे हम अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाते हैं, वैसे ही दूसरों के प्रति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें।”
मोदी ने कहा, “दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को शुभ दिवाली।”
राजनाथ सिंह ने कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं। शुभ दिवाली।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’