नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जाने माने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे सिनेमा की दुनिया का बड़ा नुकसान बताया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी। उनका निधन, सिनेमा-जगत व अनगिनत प्रशंसकों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।”
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “इरफान खान का निधन सिनेमा और थिएटर जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। वो अपनी अदाकारी के लिए याद किए जाएंगे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
इरफान खान के निधन पर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन, सोनम कपूर, लता मंगेशकर समेत तमाम फिल्मी सितारों ने दुख जताया है।
बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक खान ने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘पिकू’, ‘संडे’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘आन : मेन एट वर्क’ और ‘घात’ में काम किया था।
उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के जरिए लाखों प्रशंसकों का दिल जीता। खान की आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी, जो भारत भर के सिनेमा हॉलों में लॉकडाउन के कारण बंद होने से ठीक एक दिन पहले लगी थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया