राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष भारत प्रेम हार्ट फेल होने से हुआ देहांत राज्यपाल के ओएसडी से लेकर पत्रकार और किसान नेता के रूप में बनाई थी पहचान
करनाल:हर दिल अजीज समाजसेवी और किसान संगठन से जुड़े नेता भारत प्रेम अब इस दुनिया में नहीं रहे। हार्ट फेल होने के कारण 63 वर्ष की आयु उनका देहांत हो गया। देशभर में उनकी एक विशिष्ट पहचान थी वह राज्यपाल के ओएसडी से लेकर पत्रकार समाजसेवी एवं अन्य किसान संगठनों से जुड़े रहे इस क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य को हमेशा याद किया जाता रहेगा अचानक उनके निधन से उनसे जुड़ा समस्त जगत शोक में डूबा है उनके निधन पर देश के प्रमुख नेताओं समाजसेवियों अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। उनके सुपुत्र अखिल प्रेम नाथ ने बताया कि 22 जून की रात 12:00 बजे उनका अचानक हार्ट फेल हो गया जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इससे एक घंटा पहले वह कई लोगों के संपर्क में रहे जिस कारण उनके निधन की खबर फैलते ही किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जैसे ही हकीकत रूबरू होती गई उनसे जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि वे 5 साल तक हरियाणा के राज्यपाल रहे धनिक लाल मंडल के ओएसडी भी रहे इसके अलावा वह राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे यही नहीं उन्नत भारत सेवा श्री संगठन, माता मंत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उन्नत डेरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म मठ के फाउंडर भी रहे समाज सेवा में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष 2.5 लाख पौधारोपण का मिशन, गरीबों के लिए राशन वितरण, कोविड काल में 500 विधवाओं के परिवारों को मासिक राशन वितरण, कोरोना वॉरियरों को सम्मानित करने और समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करने के लिए भी उन्हें जाना जाता है।
उनके आकस्मिक निधन से मीडिया जगत किसान संगठन अन्य समाज से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।
और भी हैं
NDMC अध्यक्ष केशव चंद्रा ने पालिका केंद्र में कर्मचारियों के लिए मजदूर दिवस पर एक विभागीय कैंटीन की समर्पित
वाल्मीकि चौपाल द्वारा सौरभ भारद्वाज का अभिनंदन समारोह
पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : प्रवीण खंडेलवाल