नई दिल्ली| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्म दिन पर बधाई दी। एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, पधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को जन्म दिन की बधाई।
लेकिन राहुल गांधी ने इस मौके पर देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने कहा, बड़े पैमाने पर बोरोजगारी ने युवाओं को आज हाशटैगनेशनलअनइम्लॉयमेंटडे मनाने पर मजबूर कर दिया है। किसी भी व्यक्ति के लिए रोजगार एक स्वाभिमान होता है। सरकार कब तक इससे मुंह छिपाते फिरेगी?
बता दें कि भाजपा मोदी के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अमिताभ कांत आईएएस सज्जन यादव की नई किताब ‘स्केलिंग माउंट यूपीएससी, युवा आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियां’ का विमोचन
आतंकवाद और उसके ‘मूल’ के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला