नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि घोटालेबाज ललित मोदी और नीरव मोदी दोनों का ‘नमो’ से संबंध है। गांधी ने एक ट्वीट में भारत से उनके भागने के बारे में लिखा, “घोटालेबाजों को भागने का फार्मूला : ल (मो) प्लस नी (मो) यानी भाग(गो)।”
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने ‘उड़ान’ शब्द को नई परिभाषा दी है। ‘उड़ान’ मोदी सरकार की किफायती उड़ान योजना है।
कांग्रेस ने कहा, “अगर इस घोटाले की सभी परतें खोली जाएंगी, तो घोटाला 30,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। मोदी सरकार ने ‘उड़ान’ शब्द को नई परिभाषा दी है, जिसका मतलब है – हर घोटालेबाज बिना रोकटोक के देश से भाग सकता है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
दिल्ली चुनाव 2025 : भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा