नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में शनिवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे।
पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि पहले दिन राहुल बेलगाम जिले के अथानी में अपराह्न् एक बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल शनिवार को ही इसके बाद बीजापुर जिले के टिकोटा में अपराह्न् 3.15 बजे ‘स्त्री शक्ति समावेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह इसी दिन जिले में दो अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
तीन दिवसीस दौरे के दौरान राहुल बगलकोट और धारवाड़ जिलों में भी जाएंगे, जहां वह विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई, 2018 में होने की संभावना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय