नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में शनिवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे।
पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि पहले दिन राहुल बेलगाम जिले के अथानी में अपराह्न् एक बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल शनिवार को ही इसके बाद बीजापुर जिले के टिकोटा में अपराह्न् 3.15 बजे ‘स्त्री शक्ति समावेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह इसी दिन जिले में दो अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
तीन दिवसीस दौरे के दौरान राहुल बगलकोट और धारवाड़ जिलों में भी जाएंगे, जहां वह विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई, 2018 में होने की संभावना है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव