ओम कुमार, नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार जल्द 200 रुपए का नोट प्रचलन में लाने की तैयारी में है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए नोट की छपाई भी शुरू कर दी है।
2 से 3 महीने में ये नोट मार्किट में आ सकता है माना जा रहा है कि 200 रुपए के नए नोट को प्रचलन में लाने के पीछे RBI का मकसद लोगों के लिए लेन-देन आसान करना है।
दरअसल नोटबंदी के बाद आए 2000 रुपए के नए नोट से आम आदमी के लिए खुले पैसों की किल्लत बढ़ गई है।
200 रुपए के नए नोटों में कई एडवांस्ड सिक्यॉरिटी फीचर्स होंगे। अथॉरिटीज इस बारे में अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं ताकि इसके नकली नोट न तैयार किए जा सकें।
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दैनिक लेन-देन के मकसद से 200 रुपए के नोट लाए जाने से कामकाज में आसानी होगी।
नोटबंदी में हटाए गए नोटों के एक हिस्से की भरपाई 2,000 रुपए के नोटों के जरिए हुई है,जबकि 500 रुपए के नोटों ने काफी हद तक इस कमी को पूरा करने का काम किया है।
लेकिन, यह काफी नहीं था। उन्होंने कहा कि 200 रुपये के नोटों को जारी किए जाने के बाद छोटी करंसी के संकट से निजात मिल सकेगी।
बताया जा रहा है की 200 रुपए के यह नए नोट सितम्बर के महीने में आ सकते हैं।
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन