नई दिल्ली। चीनी इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लीइको ने शनिवार को कहा कि स्नैपडील पर रिपब्लिक डे सेल में लीइको ली2 पर आर्कषक ऑफर के साथ उपलब्ध है। यह सेल 21 से 23 जनवरी तक ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील पर चल रहा है।
इस दौरान ली2 (3जीबी/32जीबी) वैरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट और 15 फीसदी कैशबैक या एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट (21 और 22 जनवरी को) मिल रही है।
वहीं, इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरिएंट ली2 (3जीबी/64जीबी) पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 15 फीसदी कैशबैक या 2,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह छूट सेल के तीनों दिन जारी रहेगी।
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.5 इंच की फुल डिस्प्लेवाली है। इसमें शक्तिशाली ऑक्टाकोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है तथा यह पूरी तरह मेटलबॉडी में है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर