नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने सी सीरीज स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए मंगलवार को गेमिंग के शौकीनों के लिए नवीनतम एंट्री-लेवल एडिशन- रियलमी सी25एस लॉन्च किया। स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा – 4जीबी-64जीबी, जिसकी कीमत 9,999 रुपये और 4जीबी-128जीबी की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।
यह नौ जून से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों पर दो रंगों- वाटरी ग्रे और वाटरी ब्लू में उपलब्ध होगा।
रियलमी इंडिया और रियलमी यूरोप के वाइस प्रेसिडेंट,सीईओ माधव सेठ ने एक बयान में कहा, हमारी एंट्री-लेवल सी सीरीज को भारत और वैश्विक स्तर पर हमारे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
स्मार्टफोन मेडियाटेक हेलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर से लैस और इसमें 6000एमएएच की बैटरी है, जिसे 18वॉट टाइप-सी क्विक चार्ज से चार्ज किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन स्हैऔर इसमें 13एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप और 8एमपी का सेल्फी कैमरा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईफोन 16ई एप्पल के लिए भारत में मील का पत्थर होगा साबित: विशेषज्ञ
एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16ई, ए18 चिप के साथ बेहतर बैटरी लाइफ का दावा
पीएम मोदी की यात्रा से मिली भारत-फ्रांस रिश्तों को मजबूती, दोनों देशों ने किए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर