अस्ताना : रूस, ईरान और तुर्की के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि 16 मार्च को सात वर्ष से चल रहे सीरियाई युद्ध पर चर्चा के लिए अस्ताना में बैठक करेंगे। अस्ताना में रूस और ईरान के दूतावासों ने एफे को बताया कि उनके देशों के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और जवाद जरीफ इसमें हिस्सा लेंगे।
तुर्की के दूतावास ने कहा कि विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू और उनके डिप्टी अहमत यीलदिज भी हिस्सा लेंगे।
रूस, तुर्की और ईरान इस तथाकथित अस्ताना वार्ता को प्रायोजित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि रूस और ईरान सीरिया की असद सरकार के समर्थक हैं जबकि तुर्की सीरिया के विरोधी धड़े का समर्थन करता है।
रूस के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत स्टेफन डी मिस्तुरा को भी इस वार्ता में आमंत्रित किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट, पीएम शहबाज शरीफ करेंगे देश को संबोधित
पाकिस्तान में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल