✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राज़न अल नज्जार

रोज़े से थी नर्स राज़न अल नज्जार जिन्हे इसरायली स्नाइपर ने गोली मारी

गाजा :  गाजा में शनिवार को हजारों की संख्या में फिलीस्तीनी नागरिक विरोध प्रदर्शनों के दौरान इजरायली गोलीबारी में मारी गई नर्स  राज़न अल नज्जार के जनाजे में शामिल हुए। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी गाजा में सीमा के पास एक घायल की मदद के लिए आगे आई 21 वर्षीया रजान अल-नजर इजरायल की गोलीबारी में मारी गई।

शनिवार को फिलीस्तीन के झंडे में रजान के शव को लपेटकर बड़ी संख्या में काफिला सड़कों पर उतरा। इस दौरान रजान के पिता खून से सना उसका मेडिकल जैकेट लेकर चल रहे थे जबकि अन्य लोग बदले की मांग कर रहे थे।

फिलीस्तीन की मेडिकल रिलीफ सोसाइटी का कहना है कि रजान एक घायल प्रदर्शनकारी की मदद के लिए आगे आई थी और उसे गोली मार दी गई।

https://twitter.com/rabiya_mansoori/status/1002591465535606784

बयान के मुताबिक, “जेनेवा कन्वेंशन के तहत मेडिकलकर्मियों पर गोलीबारी करना युद्धअपराध है।”

मध्यपूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत निकोलई म्लादेनोव ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल को अपनी सैन्य कार्रवाई की जांच करनी चाहिए और हमास को सीमा पर इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए।

इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वह मौत की जांच करेगा।

यह घटना गाजा-इजराइल सीमा पर सप्ताहभर पहले हुई घातक हिंसा के बाद हुई है।

इस दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी में 100 से अधिक प्रदर्शनकारी फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

 

About Author