लंदन : लंदन के एक फ्लैट से दो संदिग्ध बम बरामद होने के बाद ब्रिटेन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ‘डेली मेल’ के मुताबिक, हार्लेस्डन के क्रेवेन पार्क के एक फ्लैट से बुधवार सुबह दो संदिग्ध बम मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि ये आईईडी हैं।
Due to Police operation Craven Park Road NW10 is now closed. Please use alternative routes. pic.twitter.com/M5sAHLDrjy
— Kensal Green Police (@MPSKensalGreen) November 21, 2018
बम को फोरेंसिक जांच के लिए फ्लैट से ले जाया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्लैट में रिनोवेशन का काम चल रहा था। इसलिए यह खाली था। इस बीच लंदन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस अभी भी उसी फ्लैट में है, जहां से संदिग्ध बम बरामद हुए थे और जांच कर रही है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जारी बयान में कहा, “इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और जांच जारी है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को धर दबोचा, अब तक 9 गिरफ्तार
यूपी में एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं : अखिलेश यादव