एस.पी. चोपड़ा,
नई दिल्ली। निर्देशक, लेखक दीपक आनंद की एक्शन से भरपूर फिल्म है ‘द रैली’। एक्शन, रोमांस के दौर में दर्शकों को कुछ नया देखने की चाहत हमेशा बनी रहती है, तो रोमांस, एक्शन की चाहत के साथ-साथ आपको स्पोर्ट्स और नाटक देखने को भी मिलेगा।
पीवीआर प्लाजा में फिल्म ‘द रैली’ के प्रमोशन पर पहुंचे डाॅयरेक्टर दीपक आनंद, प्रमुख अभिनेता मिर्जा, अभिनेत्री अरशिन मेहता और निर्माता रोहित कुमार, जिन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म के खास अनुभवों को लेकर बातचीत की।
दीपक आनंद ने बताया कि हमारी फिल्म ‘द रैली’ बहुत ही शानदार फिल्म है, जिसको हमने मनाली, रोहतांग के आसपास के इलाकों में फिल्माया है। इसके लिए हमने हिमालयी घाटी के सभी रास्तों को कवर किया। इसलिए हम कह सकते हैं, कि यह पहली हिमालय की वादियों में बनी अद्भुत फिल्म है।
फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें आपको हिमालाय की वादियों के खूबसूरत दृश्यों को देखने का आनंद मिलेगा। एक्सपीस स्टडीज के बैनर के अंतर्गत प्रदर्शित रैली को 8 सितंबर 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी