✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

LAS VEGAS, Oct. 4, 2017 (Xinhua) -- Investigators gather by the shooting scene in Las Vegas, the United States, Oct. 3, 2017. At least 59 people were killed and 527 others wounded after a gunman opened fire Sunday on a concert in Las Vegas in the U.S. state of Nevada, the deadliest mass shooting in modern U.S. history. (Xinhua/Wang Ying/IANS)

‘लास वेगास हमलावर ने गोलीकांड से पहले सुरक्षाकर्मी पर चलाई थी गोली’

 

लास वेगास: अमेरिका के लास वेगास में एक अक्टूबर को म्यूजिक कंसर्ट में आई भीड़ पर गोलियां बरसाने से पहले हमलावर स्टीफन पैड्डोक ने एक सुरक्षाकर्मी पर भी गोली चलाई थी। लास वेगास हमले में 59 लोगों की मौत हो गई थी।

सीएनएन ने क्लार्क काउंटी के शेरिफ जोसेफ लोम्बाडरे के हवाले से बताया कि पैड्डोक ने एक अक्टूबर को रात 9.59 बजे सुरक्षााकर्मी जीसस कैम्पोस के पैर में गोली मारी थी।

लोम्बाडरे ने कहा, “हमें पता लगा है कि हमलावर ने कंसर्ट में आई भीड़ पर गोलियां बरसाने से पहले कैम्पोस पर गोली चलाई थी।”

पैड्डोक ने एक अक्टूबर को रात 10.05 बजे ‘रूट 91 हार्वेस्ट’ फेस्टिवल में आई भीड़ पर मैंडले बे रिसॉर्ट एंड कसिनो की 32वीं मंजिल पर स्थित अपने कमरे से अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं।

लोम्बोडरे के मुताबिक, पैड्डोक ने गोलीबारी रात 10.15 पर बंद की। प्रशासन को अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उसने गोलीबारी क्यों रोकी?

सीएनएन के मुताबिक, पुलिसकर्मी जब तक उसके कमरे में पहुंचते, पैड्डोक खुद को गोली मार चुका था।

जांचकर्ता अभी भी पैड्डोक के होटल के कमरे से इकट्ठा किए गए साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं और पैड्डोक की पृष्ठभूमि की जांच कर रहे हैं कि आखिर क्यों इस सेवानिवृत्त अकाउंटेंट ने इस भयावह कांड को अंजाम दिया।

लोम्बाडरे का कहना है कि पुलिस को इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि इस घटना को अंजाम देने में एक और शख्स शामिल था। 

–आईएएनएस

About Author