बेरूत, 24 नवंबर । लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह और सैन्य सूत्रों ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों में दो लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लेबनान के दक्षिणी गांव ऐता अल-शाब में एक घर पर इजराइली हवाई हमले में एक नागरिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए, जबकि हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसका एक लड़ाका मारा गया।
नाम न छापने की शर्त पर लेबनानी सैन्य सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि इजराइली ड्रोन और युद्धक विमानों ने गुरुवार को लेबनान-इजराइल सीमा से 20 किमी दूर इकलिम अल-तुफाह सहित दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाकर 13 हवाई हमले किए।
सूत्रों ने कहा कि इजरायली तोपखाने ने दक्षिणी लेबनान के कई गांवों पर 600 से अधिक गोले दागे।
हिजबुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने अल-मनारा बस्ती में एक घर के अंदर छिपे इजराइली पैदल सेना बल पर हमला किया, इसमें चार सैनिकों की मौत हो गई, इसके अलावा कई इजराइली ठिकानों और सीमा पर बिरकत रिशा साइट पर भी हमला किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया