पटना: मीठापुर कृषि अनुसंधान संस्थान (बाय पास रोड) पटना के बिक्री केंद्र मे 15 जून 2021 से आम के कई प्रजातियों के पौधे जिसमें दीघा का दूधिया, भागलपुरी जर्दालू, गुलाबखास, फाजली, बंबइया, आम्रपाली प्रमुख हैं, मिलने प्रारम्भ हो गये वो भी मात्र 70 रुपैया में एक पौधा। मॉनसून के प्रारंभ हो जाने से जो लोग भी बागवानी करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।
यहाँ मुख्य रूप से लैला मजनू का भी प्लांट है। इसके पत्ते के एक ओर हरापन और दूसरी ओर लाल पन होता है जिसकी कीमत 30 रूपए है । इसके अतिरिक्त अमरूद का लखनऊ 49 तथा इलाहाबादी सफेदा एवम् कागज़ी नींबू, शो प्लांट जैसे कोरोटन इत्यादि के भी पौधे सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे जो विश्वविद्यालय संस्थान में मदर प्लांट से तैयार किए गए हैं।
और भी हैं
महाकुंभ में नए स्वरूप में दिखेंगे गंगा और यमुना के प्राचीन घाट , सात घाटों को मिली नई पहचान
बोडो समुदाय की प्रगति और समृद्धि हमारी प्राथमिकता, शांति समझौते के सकारात्मक परिणाम : पीएम मोदी
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश