✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मीठापुर कृषि अनुसंधान संस्थान मे आम के कलम के लिए उमड़ी भीड़

मीठापुर कृषि अनुसंधान संस्थान मे आम के कलम के लिए उमड़ी भीड़

पटना: मीठापुर कृषि अनुसंधान संस्थान (बाय पास रोड) पटना के बिक्री केंद्र मे 15 जून 2021 से आम के कई प्रजातियों के पौधे जिसमें दीघा का दूधिया, भागलपुरी जर्दालू, गुलाबखास, फाजली, बंबइया, आम्रपाली प्रमुख हैं, मिलने प्रारम्भ हो गये वो भी मात्र 70 रुपैया में एक पौधा। मॉनसून के प्रारंभ हो जाने से जो लोग भी बागवानी करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

लैला मजनू का प्लांट इसके पत्ते के एक ओर हरापन और दूसरी ओर लाल पन होता है।

यहाँ मुख्य रूप से लैला मजनू का भी प्लांट है। इसके पत्ते के एक ओर हरापन और दूसरी ओर लाल पन होता है जिसकी कीमत 30 रूपए है । इसके अतिरिक्त अमरूद का लखनऊ 49 तथा इलाहाबादी सफेदा एवम् कागज़ी नींबू, शो प्लांट जैसे कोरोटन इत्यादि के भी पौधे सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे जो विश्वविद्यालय संस्थान में मदर प्लांट से तैयार किए गए हैं।

About Author