मुंबई: शो में कैदियों के बीच विवाद पैदा करने से लेकर एक अन्य प्रतिभागी प्रिंस नरूला पर हमला करने और फिर अपनी क्यूटनेस से कई लोगों का दिल जीतने तक अजमा फलाह ने शो ‘लॉकअप’ के फिनाले तक पहुंचने के लिए कई संघर्ष किए हैं।
अजमा ने आईएएनएस को बताया, “भले ही लोग मुझे क्यूट कहते थे, लेकिन यहां मैं बदमाश थी। भले ही मैं विजेता नहीं हूं, लेकिन अनुभव मेरे लिए बहुत है। मुनव्वर लोगों की पसंदीदा थे इसलिए उनकी जीत स्पष्ट थी लेकिन उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, मुझे अपने आप पर गर्व है कि जिस तरह से मैंने फाइनल तक पहुंचने के लिए खेल को अंजाम दिया।”
उन्होंने शो की होस्ट कंगना के बारे में बताते हुए कहा कि, “मुझे अच्छा लगा कि वहां क्या सही है और क्या गलत। मैंने उनसे यही सीखा है। मैं दूसरों की तुलना में बहुत बड़ी हस्ती नहीं थी, लेकिन अब मुझे पता है कि ‘लॉक अप’ की वजह से मुझे और भी ज्यादा लोकप्रियता मिली।”
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया