मुंबई | अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन की फुर्सत में रोज कसरत कर खुद को और भी तंदुरुस्त बनाने में लगी हुई हैं। आलिया ने अपनी कसरत वाली एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है : “मेरे वर्चुअल वर्कआउट पार्टनर, इसी तरह खुद में ऊर्जा भरो। एट द रेट आकांक्षारंजनकपूर एट द रेट शाहीनबी एट द रेट सोहफिटऑफिसियल।”
आलिया के ‘गुली बॉय’ सह-कलाकार रणवीर सिंह ने कमेंट लिखा, ‘बेस्ट।’ इस तस्वीर को बीस लाख लोगों ने देखा है।
अभिनेत्री की अच्छी सहेली आकांक्षा रंजन ने लिखा है : “जिम क्लास। आज। कल। रोजाना।”
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर