नई दिल्ली| राजधानी की सीमा में प्रवेश के लिए कर्फ्यू पास बनाये जाने का काम दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के तीसरे दिन भी जारी रखा। तीसरे दिन 6 हजार से ज्यादा कर्फ्यू-पास (मूवमेंट पास) जारी किए गए। बुधवार रात यह जानकारी दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने आईएएनएस को दी। उनके मुताबिक, “25 मार्च 2020 को शाम पांच बजे तक राजधानी के अलग अलग डीसीपी दफ्तरों में मूवमेंट पास बनाए जाने का काम जारी रहा। शाम पांच बजे तक सभी जिला डीसीपी कार्यालयों से मंगाए गए आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 6141 मूवमेंट पास जारी हो चुके हैं। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।”
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, “आईपीसी की धारा 188 के तहत 183 मामले दर्ज किये गये। जबकि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा- 66 को तहत 956 वाहनों को जब्त किया गया।” प्रवक्ता ने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस एक्ट अधिनियम की धारा 65 के तहत 5103 लोगों को हिरासत में लिया गया।
— आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल