नई दिल्ली| दिल्ली में 17 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में अब लॉकडाउन के दौरान मेट्रो का संचालन भी बंद रहेगा। सार्वजनिक स्थानो पर शादी विवाद का आयोजन भी नहीं किया जा सकेगा। लॉकडाउन के नए नियमों के अंतर्गत शादी का कार्यक्रम किसी भी होटल, सामुदायिक केंद्र, बैंक्विट हॉल या अन्य सार्वजनिक स्थल पर नहीं किया जा सकेगा। शादियों की अनुमति होगी लेकिन यह शादी केवल कोर्ट अथवा घर पर आयोजित की जा सकती है। शादियों में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। इन शादियों में टेंट, डीजे, म्यूजिक सिस्टम, कैटरिंग आदि की बुकिंग भी नहीं होगी।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमिटी के मुताबिक शादियों के लिए पहले से बुक किए गए टेंट, डीजे, म्यूजिक सिस्टम, कैटरिंग आदि को एडवांस में ली गई रकम वापस लौटनी होगी। वहीं यदि शादी की तारीख आगे बढ़ाई जाती है तो एडवांस ले चुके इन लोगों को अपनी सेवाएं अगली तारीख पर मुहैया करानी होंगी।
दिल्ली में लॉकडाउन 10 मई सोमवार सुबह 5 बजे समाप्त होना था। इस बीच रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब अगले सोमवार 17 मई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा जा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ” पिछले कुछ दिनों में लोगों से मेरी बात हुई है। व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं से अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात हुई है। सब का यह मानना है कि यह मानना है कि कोरोना के केस कम कम तो हुए हैं लेकिन अभी भी 23 परसेंट संक्रमण दर है। अभी ढिलाई देने का समय नहीं आया है। सब का यही मानना है कि अभी लॉकडाउन को और बढ़ाने की आवश्यकता है। ”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय पर कहा कि ” लॉकडाउन को अभी थोड़े दिन और बढ़ाने की आवश्यकता है, नहीं तो हमने अभी तक जो भी हासिल किया है वह भी खत्म हो जाएगा। कोरोना कि यह लहर बहुत खतरनाक है। बहुत लोगों की मौत हो रही है, अगर जिंदगी बचेगी तो बाद में और बहुत कुछ कर लेंगे। सबसे पहले अभी जिंदगी बचाना है। इसलिए सरकार ने सभी लोगों के फीडबैक के आधार पर मजबूरी एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है। ”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ” इस बार लॉकडाउन और अधिक सख्ती से लागू किया जाएगा। कल सोमवार से दिल्ली में मेट्रो चलना भी बंद हो जाएगी। जितना शक्ति से लॉकडाउन का पालन किया जाएगा उतनी ही जल्दी हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकेंगे। मेरा सभी लोगों से निवेदन है कि जिस प्रकार सभी लोगों ने सरकार का साथ दिया इसी तरह से आगे आने वाले समय में भी लॉकडाउन का पालन करें। ”
” अप्रैल में मजबूरी में हमें दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे। दिल्ली में 35 परसेंट तक कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया था। यानी यदि हम 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करते थे तो उनमें से 35 कोरोना पॉजिटिव पाए जाते थे। लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण की चेन धीरे-धीरे टूटना शुरू हुई। पिछले एक-दो दिन के अंदर पॉजिटिविटी दर 23 फीसदी आ गई है। इसमें सभी दिल्ली वासियों का बहुत सहयोग रहा लोगों ने लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया। ”
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र