लंदन: अभिनेत्री जमीला जमील का ऐसा मानना है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने एक कम अनभिज्ञ इंसान बनने में उनकी मदद की। फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राजिया मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में जमीला ने बताया कि किस तरह से जारी महामारी से जिंदगी को लेकर उनके ²ष्टिकोण में बदलाव आया।
अभिनेत्री ने कहा, “पिछले कुछ सालों से मैं इतनी व्यस्त रही हूं कि मुझे अपनी गलतियों के बारे में सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। लॉकडाउन के चलते मिले खाली समय में मुझे आत्म-निरीक्षण करने, सीखने, पढ़ने और खुद को जागरूक बनाने का मौका मिला है। जिंदगी में आए इस रूकावट के लिए मैं शुक्रगुजार हूं और इसी के चलते शायद थोड़ी सी कम अनभिज्ञ और समस्याग्रस्त भी हुई हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’