नई दिल्ली | दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का क्रिकेट से प्यार उन्हें विवादों में खींच लाया। लॉकडाउन का उल्लंघन कर क्रिकेट खेलने की बात कहकर विरोधी दल हमलावर हुए हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि संकट काल में मनोज तिवारी ने घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है। उधर मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने नियमों का पालन करते हुए खेल में हिस्सा लिया। दरअसल, बीते रविवार को मनोज तिवारी क्रिकेट खेलने के लिए दिल्ली से हरियाणा के सोनीपत स्थित एक क्रिकेट अकादमी पहुंचे थे। मनोज तिवारी के पहुंचने पर वहां भीड़ भी नजर आई। जिसके बाद विपक्षी दलों ने मनोज तिवारी पर निशाना साधना शुरू किया।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, “जहां मजदूर नंगे पैर इस गरमी में चल रहे हैं वहीं कोई जिम्मेदार सांसद ऐसे समय में क्रिकेट मैच खेलने में अपना समय कैसे बिता सकता है? संकट काल में मनोज तिवारी ने घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है।”
आरोपों पर मनोज तिवारी ने कहा, “मैंने लॉकडाउन का कोई उल्लंघन नहीं किया। मैने नियम के तहत ही क्रिकेट खेला। लॉकडाउन-4 में गृह मंत्रालय का निर्देश है कि बिना दर्शकों के खेल के मैदान खोले जा सकते हैं। वहां मैने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खेला। आम आदमी पार्टी इस मामले को इसलिए उछाल रही है क्योंकि वह अपने विधायक प्रकाश जारवाल की वह न्यूज दबाना चाहती है। जिसमें उनके खिलाफ रिश्वत वसूली का मामला सामने आया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल