नई दिल्ली: संसद के निचले सदन लोकसभा में पीएनबी घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के विरोध की वजह से सोमवार को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में विपक्ष के हंगामे की वजह से लगातार छठे दिन कामकाज नहीं हुआ। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गया। यह सत्र पांच मार्च को शुरू हुआ था।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विभिन्न दलों के सांसद बैंकिंग अनियमितताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए।
कांग्रेस सांसद पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते देखे गए।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पूर्व साझेदार पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं, एआईएडीएमके ने कावेरी बोर्ड के गठन की मांग करते हुए हंगामा किया।
लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा लेकिन हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसके बाद जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब भी स्थिति वही रही, हालांकि सदन में हंगामे के बीच कई विधेयक पेश किए गए लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने जारी हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन