लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री क्रिस्टन विग, पैटी जेनकिंस की फिल्म ‘वंडर वुमन-2’ में खलनायिका की भूमिका निभाएंगी।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेनकिंस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “इस रोमांचक खबर की पुष्टि करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हां, यह सच है। प्रतिभावान क्रिस्टन विग का हमारे ‘वंडर वुमन-2’ परिवार में स्वागत करने को लेकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।”
उन्होंने कहा, “आखिरकार अपने पंसदीदा कलाकारों में से एक के साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती और हमने जो योजना बनाई है, उसके लिए बेहद उत्साहित हूं। चीता”
इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट ने भी फिल्म में विग के शामिल होने का स्वागत किया।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं गैडोट ने ट्वीट किया, “फिल्म में क्रिस्टन का स्वागत करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह ‘वंडरफुल’ होगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ईरान बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 घायल
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
पहलगाम हमला : अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा, ‘हम पीएम मोदी और भारत के साथ’