लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अभिनेत्री क्रिस्टन विग, पैटी जेनकिंस की फिल्म ‘वंडर वुमन-2’ में खलनायिका की भूमिका निभाएंगी।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, जेनकिंस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “इस रोमांचक खबर की पुष्टि करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हां, यह सच है। प्रतिभावान क्रिस्टन विग का हमारे ‘वंडर वुमन-2’ परिवार में स्वागत करने को लेकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।”
उन्होंने कहा, “आखिरकार अपने पंसदीदा कलाकारों में से एक के साथ काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती और हमने जो योजना बनाई है, उसके लिए बेहद उत्साहित हूं। चीता”
इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट ने भी फिल्म में विग के शामिल होने का स्वागत किया।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं गैडोट ने ट्वीट किया, “फिल्म में क्रिस्टन का स्वागत करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह ‘वंडरफुल’ होगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’