अमृतसर: ‘वडाली ब्रदर्स’ के दो प्रसिद्ध सूफी गायकों में से एक प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
परिवार से जुड़े सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि गायक उस्ताद पूरण चंद वडाली के छोटे भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का कार्डियक अरेस्ट से निजी अस्पताल में निधन हो गया।
वडाली ब्रदर्स ने भारत और अन्य देशों में कई शोज किए हैं। उनके मशहूर गीतों में ‘तू माने या ना माने दिलदारा, आसां ते तेनू रब मान्या’ जैसे गीत शामिल हैं। उन्होंने ‘पिंजर’ जैसी फिल्मों के लिए भी गाया है।
अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल