बेंगलुरू : चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अपने लाइन-अप को रिफ्रेश करने जा रही है और 14 मई को न्यूयार्क, लंदन, बीजिंग और बेंगलुरू में एक साथ नया ‘वनप्लस 7 सीरीज’ लांच करने वाली है।
Get ready for the OnePlus 7 Series.https://t.co/ViZaz53XXk pic.twitter.com/9oRGqVqLOH
— OnePlus (@oneplus) April 23, 2019
हैंडसेट निर्माता ने एक बयान में कहा, “हम भविष्य के डिवाइस पर से परदा हटाने जा रहे हैं, जो उत्तम शिल्प-कौशल और सफल प्रौद्योगिकीयों की पेशकश करता है।”
इस घोषणा के लिए कंपनी ने ‘गो बियांड स्पीड’ टैगलाइन रखा है, जो कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ के अनुरूप है, जिन्होंने कहा कि वनप्लस 7 प्रो का 5जी वर्शन भी आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस डिवाइस में एक नई तरह का डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज होगा।
इन हैंडसेट्स में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
कई लीक्स में यह दावा किया गया कि नई डिवाइस के तीन वेरिएंट होंगे, जिसमें वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7प्रो 5जी मॉडल होंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव