नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया ऑक्सीजनओएस अपडेट शुरू किया है। यह अपडेट बग फिक्स के एक जोड़े के साथ अगस्त 2020 सुरक्षा पैच की साथ दी गई है।
अगस्त 2020 सुरक्षा पैच स्तर में सुधार के अलावा इस अपडेट से स्थिरता (स्टेबिलिटी) में भी सुधार होगा।
एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट में कहा गया है, यह शानदार डिस्पले और अन्य ज्ञात मुद्दों के साथ ओवरलैपिंग कैरेक्टर डिस्पले मुद्दे को भी ठीक करता है।
फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ बेहतर शूटिंग इफैक्ट्स का एक संक्षिप्त उल्लेख भी है, लेकिन इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
वनप्लस 8 और 8 प्रो के लिए नए अपडेट का फर्मवेयर वर्जन भारत में ऑक्सीजनओएस 10.5.13 और यूरोप में ऑक्सीजनओएस 10.5.12 है।
कंपनी इन अपडेट को बैचों में उतार रही है।
अगस्त 2020 के सुरक्षा पैच को पहले ही पिक्सेल उपकरणों और सैमसंग स्मार्टफोन के लिए शुरू किया जा चुका है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
सरकार देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप के विकास पर दे रही ध्यान: केंद्रीय मंत्री
भारत अमेरिका रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी का विस्तार करने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डॉ. जितेंद्र सिंह