मुंबई| वरिष्ठ पत्रकार एवं मराठी साहित्यकार अरुण साधू का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया।
मृतक के एक रिश्तेदार ने आईएएनएस को बताया, “वह 76 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी अरुणा और दो बेटियां शेफाली और सुवर्णा हैं। उनकी पत्नी एक प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता हैं।”
वह लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें रविवार दोपहर को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार तड़के लगभग 4.45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
उनकी आखिरी इच्छा के अनुरूप उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और उनके पार्थिव शरीर को दान किया जाएगा।
उन्होंने अपने चार दशक के पत्रकारिता करियर में टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, द स्टेट्समैन के साथ काम किया। वह कई अन्य मराठी प्रकाशनों के अलावा फ्री प्रेस जर्नल के संपादक भी थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी