नई दिल्ली: वर्किंग जर्नलिस्ट्सऑफ इंडिया (WJI) से संबंधित भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने अपने दिल्ली प्रदेश इकाई की बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द ही दिल्ली की एक प्रस्तावित मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट तैयार करके उसे दिल्ली के मीडियाकर्मियों के लिये लागू करने के लिये केजरीवाल सरकार को सौंपा जाएगा। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए है जिसमे प्रमुख घोषणा दिल्ली में अन्य राज्यों के जैसा मीडिया पोलिसी बने जिसे लेकर wji अन्य राज्यों में पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं की सूची केजरीवाल सरकार को देगी।
इसके अलावा दिल्ली प्रदेश की कार्यकारणी के नामित सदस्यों का स्वागत किया गया और दिल्ली प्रदेश में कार्य को गति देने के लिए दो समितियों का गठन किया गया। दिल्ली के पत्रकारों की समस्याओं को मजबूती से रखना व बड़े और छोटे पत्रकारों के बीच बिना भेद भाव किए उनके समस्याओं का निपटारा करना। संगठन को मजबूत करने के लिए नियमित बैठक और कार्यशालाओं का आयोजन करना।
इस इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने की। इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अनीश मिश्र एवम प्रदेश संगठन नरेन्द्र भंडारी ने सभी पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए संघठन को मजबूत करने पर बल दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया और दो समितियों की घोषणा की।
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की दिल्ली यूनिट की दो समितियों की आज घोषणा की गई। इनमे एक सोशल मीडिया समिति व दूसरी सदस्यता अभियान समिति । सोशल मीडिया समिति, दिल्ली यूनिट का फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के अन्य साधनों का कार्य देखेगी। इस समिति में दिल्ली समिति से स्वतंत्र सिंह भुल्लर, सुनील परिहार, अनिल अत्री, अहरार चौधरी, सुधीर सलूजा,व गगन पवार होंगे । दूसरी सदस्यता अभियान समिति में सुदीप सिंह, देवेंद्र सिंह तोमर, प्रमोद गोस्वामी, महेश ढूंढियाल व सुनील पांडेय होंगे । इसके बाद भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री अनीश मिश्रा ने सबों को संबोधित करते हुए वेलफेयर नरेश शर्मा, अनिल अत्रि,आदि बैठक में उपस्थित थे।राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने सबों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार