वाजिद खान का वीडियो वायरल
म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के इंतकाल के बाद उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें वह हॉस्पिटल में ऐडमिट है, और हुड़ हुड़ दबंग गाते हुए नजर आ रहे है। 44 सेकंड के इस वीडीयों में गाते हुए लड़खड़ा रहे हैं लेकिन फिर भी मुस्कुरा रहे हैं। आखिर में वह कहते हैं- लव यू ब्रदर। वीडियो देखकर यह समझ आ रहा है कि बीमारी के कारण उनका वजन काफी घट गया था।
https://www.instagram.com/p/CA4mB0yhcEr/
बॉलीवुड में भी जताया शोक
वहीं प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा, सलीम मर्चेंट, अदनान सामी, मीका सिंह, सोनू निगम, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन जैसे सिलेब्स ने वाजिद के इंतकाल पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कीं।
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे