नई दिल्ली: अभिनेत्री वाणी कपूर अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडडब्लू) के ऑटम-विंटर 2018 शो में जेम्स बॉन्ड गर्ल के रूप में शानदार अंदाज में नजर आईं। उन्होंने डिजाइनर दौरी और नयनिका और आशीष एन. सोनी द्वारा निर्मित पोशाक पहनी। यह एकमात्र ऐसा शो था, जिसमें दो डिजाइनरों के साथ एक शोस्टॉपर नजर आई।
वाणी ने बुधवार को शो में गौरी और नयनिका द्वारा तैयार किए गए रफल्स वाले एक सफेद परिधान में रैंप पर जलवे बिखेरे।
वाणी के बाद शो में गौरी और नयनिका के काले और सफेद रंग के संग्रह के परिधान पहनें अन्य मॉडल्स रैंप पर उतरीं।
सोनी द्वारा तैयार मेन्सवियर कलेक्शन में भी सफेद और काले रंग के शानदार परिधान शामिल थे।
कलेक्शन के अनुरूप इस खास शाम के लिए संगीत भी जेम्स बॉन्ड फिल्मों से चुना गया था, जिस पर मॉडल्स ने रैंप पर जलवे बिखेरे।
सोनी ने अपने कलेक्शन और जेम्स बॉन्ड थीम को लेकर कहा, “इस कलेक्शन में बॉन्ड की तरह ही एक खास अंदाज था।”
वाणी ने सोनी द्वारा निर्मित काले और सफेद रंग के परिधान में शो का समापन किया।
शो के बाद वाणी ने संवाददाताओं से कहा, “ऐसे शानदार डिजाइनर्स के लिए वॉक करना सम्मान की बात है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’