लंदन| पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम अपनी पत्नी और गायिका से डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम के लिए एक आइलैंड खरीदना चाहते हैं।
विक्टोरिया के साथ उनके पहली मुलाकात की 20वीं सालगिरह के मौके पर वह यह आइलैंड उन्हें उपहार में देना चाहते हैं।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि डेविड कैरिबियन क्षेत्र में आइलैंड देख रहे हैं, क्योंकि डेविड का मानना है कि यह उनकी पत्नी के लिए एक बेहतरीन उपहार होगा।
इस जोड़े के चार बच्चे ब्रूकलिन, रोमियो, क्रूज और हार्पर हैं।
सूत्र ने ‘हीट’ पत्रिका को बताया, “डेविड को अपने परिवार के लिए आइलैंड लेने का विचार भाता है। उन्हें जलन होती है कि रिचर्ड ब्रानसन का खुद का आइलैंड (नेक्टर) है।”
इस आइलैंड पर पूरा परिवार पैपराजी की चिंता किए बगैर छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’