तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने मेट्रोमैन ई. श्रीधरन के अपमान संबंधी खबरों का खंडन करते हुए राज्य में प्रमुख मेट्रो परियोजनाओं में देरी के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया। विजयन ने विधानसभा में कहा कि किसी को भी श्रीधरन के प्रति मेरे सममान पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
मेट्रो परियोजनाओं के लिए जिस गति से मेट्रोमैन काम करना चाहते थे, उस गति से काम नहीं होने का एकमात्र कारण यह है कि तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड में इन मेट्रो परियोजनाओं के लिए जरूरी वित्त नहीं है।
विजयन विधानसभा में कांग्रेस की उन आलोचनाओं का जवाब दे रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा टेक्नोक्रेट के बैठक के लिए अनुरोध का जवाब नहीं देने और ठंडा रुख अपनाने का आरोप लगाया गया था, जिससे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) राज्य से निकल गई।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मेट्रो परियोजनाओं में देरी का मुख्य कारण पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई मेट्रो नीति है। हम केंद्र की मंजूरी के बिना इस परियोजना पर आगे नहीं बढ़ा सकते।”
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव