कल्याणी: केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 10 साल के भीतर भारत विज्ञान की उन्नति की दृष्टि से दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल हो। उन्होंने बताया कि इस समय भारत वैज्ञानिक अनुसंधान में दुनिया के शीर्ष 10 देशों की सूची में शामिल है।
कोलकाता से 51 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के कल्याणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोकेमिकल जीनोमिक्स के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद यहां उन्होंने कहा, “अनुसंधान के मामले में भारत दुनिया में किसी से पीछे नहीं है। अधिकांश अनुसंधान मानकों में हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मानकों के समान हैं। वैज्ञानिक अनुसंधान के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष दस देशों में शामिल है।”
हर्षवर्धन ने कहा, “हम तेजी से प्रगति कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल परिकल्पना है कि भारत अगले 10 साल के भीतर विज्ञान की दृष्टि से तीन सबसे उन्नत देशों में शामिल हो।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
महाकुंभ 2025 : सनातन की अलख जगाने श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े का कुंभ नगरी में प्रवेश