नई दिल्ली । नई दिल्ली नगरपालिकापरिषद द्वारा चाणक्यपुरी के शांतिपथ लॉन में 14 से 26 फरवरी तक वसंत ऋतु के स्वागत के लिए ट्यूलिप महोत्सव का आयोजन हुआ है। महोत्सव के पहले दिन एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शांति पथ चाणक्यपुरी में ट्यूलिप फेस्टिवल का दौरा किया और सतीश उपाध्याय ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता में खुद फोटो क्लिक करके हिस्सा भी लिया। सतीश उपाध्याय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, जी20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। हम सबके लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि इस समय जो आने वाले विदेशी प्रतिनिधि होंगे जो पहले आएंगे, उनको नीदरलैंड भारत में ही दिखाई देगा। जो ट्यूलिप हॉलैंड में लगता है, प्रेसिडेंट हाउस में लगता है, कश्मीर के गार्डन में लगता है वो ट्यूलिप आज एनडीएमसी ने पूरे शांति पथ और अपने एनडीएमसी क्षेत्र में सब जगह लगाया है।
आगे सतीश उपाध्याय ने बताया कि इस बार हमने सात वैराइटीज ट्यूलिप की लगाई है। यह ट्यूलिप प्रीकंडीशन, प्री प्रोग्राम्ड होकर हॉलैंड से आता है और एक निश्चित तापमान में इनकी बल्ब को रखकर फिर इन्हें रोपित किया जाता है। उसके बाद ट्यूलिप आपके सामने खड़ा होता है। ट्यूलिप देखने में बहुत शानदार फूल है, ट्यूलिप फ्लावर ऑफ हैप्पीनेस है। एनडीएमसी ने बहुत तैयारी की है और इस बार 1 लाख 26 हजार ट्यूलिप बल्ब हम लोगों ने मंगाए थे और वो ट्यूलिप आज आपको यहां शांति पथ पर दिखाई दे रहे हैं। जी20 के उपलक्ष में ही हमने 14 फरवरी से 26 फरवरी तक एक ट्यूलिप वॉक, टयूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया है। जिसमें एक फोटोग्राफी कंपटीशन भी हमने रखा है जो लोग अच्छे फोटोग्राफ हमे भेजेंगे उनको हम पुरस्कृत भी करेंगे।
सतीश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनता से जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। इसी तर्ज पर, उपाध्याय ने जनता से एनडीएमसी द्वारा जी20 के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार