✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ा, पहली बार 692 अरब डॉलर पर

 मुंबई, 27 सितंबर । देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 692 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.838 अरब डॉलर बढ़कर 692.296 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 13 सितंबर को समाप्त सप्ताह में भी विदेशी मुद्रा भंडार 22.3 करोड़ डॉलर की बढ़त से साथ 689.458 अरब डॉलर पर रहा था। छह सप्ताह में इसमें 22.177 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

आरबीआई ने बताया कि 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.057 अरब डॉलर बढ़कर 605.686 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान, स्वर्ण भंडार में 72.6 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई। यह 63.613 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.1 करोड़ डॉलर बढ़ा। जबकि, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि में 6.6 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी गई और यह क्रमशः 18.54 अरब डॉलर तथा 4.458 अरब डॉलर पर रहे। विदेशी मुद्रा भंडार में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है। विदेशी मुद्रा भंडार अधिक होने से रुपये में आने वाली किसी भी तेज गिरावट से निपटने के लिए आरबीआई के पास बाजार में हस्तक्षेप की गुंजाइश अधिक होती है।

–आईएएनएस

About Author