अमृतसर| अपने पहले प्रोडक्शन ‘आईबी 71’ की रिलीज से पहले बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल आशीर्वाद लेने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे और सेवा भी की। इस दौरान उन्हें बर्तन साफ करते देखा गया। विद्युत ने पहले में मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर सेवा की।
‘कमांडो’ स्टार के वाघा बॉर्डर जाने और देश की सेवा करने वालों को सम्मान देने की भी उम्मीद है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित ‘आईबी 71’ विद्युत जामवाल द्वारा निर्देशित और निर्मित है। यह 1971 के गंगा अपहरण की कहानी पर आधारित है, जिसने भारत को पाकिस्तान पर रणनीतिक लाभ हासिल करने में मदद की।
‘आईबी 71’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज फिल्म और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। एक्शन हीरो फिल्म्स प्रोडक्शन के सितारे विद्युत जामवाल, अनुपम खेर और विशाल जेठवा हैं।
फिल्म विद्युत जामवाल और अब्बास सय्यद द्वारा निर्मित है, और आदित्य शास्त्री, आदित्य चौकसी और शिव चनाना द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया है, जिसकी कहानी आदित्य शास्त्री ने लिखी है।
यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया